वीकेंड पर सरोवर नगरी आ रहें हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

खबर शेयर करें -

वीकेंड होने से नैनीताल में पर्यटक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसके बाद वहां होटल और पार्किंग फुल हो चुकी है। वहीं लोग लगातार नैनीताल की ओर जा रहे है। पुलिस ने रूट डायवर्ट किया हुआ है लेकिन फिर भी पर्यटक मान नहीं रहे है। शुक्रवार को नैनीताल में पार्किंग और होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल होने के बाद पर्यटकों को लौटाया गया है। जिन यात्रियों की पहले से बुकिंग थी केवल उन्हें ही नैनीताल जाने दिया जा रहा है। शुक्रवार को करीब 700 वाहनों को लौटाया गया।

यह भी पढ़ें -  15 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाऊं के 6 जनपदों में कुमाऊँ रेजिमेन्ट के रानीखेत सेन्टर में सेना भर्ती

केवल बुकिंग वाले ही जा सकेंगे नैनीताल

चार दिन के अवकाश के बाद नैनीताल पर्यटकों का हुजुम उमड़ा है, लेकिन आप अगर बाहर से घूमने आ रहे है बिना बुकिंग वाले यात्री नैनीताल की सैर नहीं कर सकेंगे। केवल बुकिंग वाले वाहनों को ही मोतीनगर तिराहे से पंचायत घर तिराहा की ओर डायवर्ट कर कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल भेजा जा रहा है। पहले दिन की सख्ती के चलते पंचायत घर से करीब 400 से 500 वाहन और काठगोदाम से करीब 200 वाहनों को लौटाया गया। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि यह व्यवस्था केवल पीक दिनों में यातायात को नियंत्रित करने के लिए है।

यह भी पढ़ें -  भारत में चल रही “लू” क्यों है चिंताजनक?

10 हजार सैलानियों ने उठाया नौकायन का आनंद

शुक्रवार को नैनीताल में दिनभर में 10 हजार सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन किया। सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह ही पार्किंग स्थल फुल हो गया। करीब 25 हजार पर्यटकों ने शहर समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में सैर सपाटा किया। नैनीताल फुल होने के बाद पर्यटकों ने भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, श्यामखेत के अलावा रानीखेत और अल्मोड़ा और कौसानी का रुख किया हैं। कोरोनाकाल के बाद पहली बार पहाड़ी हिल स्टेशनों में पर्यटकों का हुजुम उमड़ा है।

यह भी पढ़ें -  सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

पुलिस ने की ये अपील-

➡️ जिन पर्यटकों की शहर नैनीताल के होटलों में बुकिंग है उन्हीं को नैनीताल जाने दिया जाएगा।
➡️ किसी भी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को शहर नैनीताल हेतु प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
➡️ समस्त नागरिकों, पर्यटक एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि उपरोक्तों बातों को ध्यान में रखकर ही वीकेंड हेतु शहर नैनीताल के लिए घर से निकलें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999