सोशल मीडिया पर नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना आप भी हो सकते हैं कंगाल

खबर शेयर करें -

साइबर अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आरोपी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. पिथौरागढ़ से नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -  तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर अमित शाह की बैठक, सीएम धामी भी हुए शामिल


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नौ जनवरी को लिन्ठ्यूड़ा निवासी नफीस अहमद ने कोतवाली पिथौरागढ़ को तहरीर दी थी. पीड़ित ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति का उन्हें मैसेज आया है. जिसमें उनको नौकरी के लिये अमेरिका भेजने की बात कही गई. इसके लिये कुछ दस्तावेजों और डेढ़ लाख की मांग की गई. पीड़ित ने आरोपी के झांसे में आकर अपने दस्तावेज और डेढ़ लाख की धनराशि दे दी.

यह भी पढ़ें -  DM के निर्देश, AUTO के बाद अब फड़ ठेले के लिए बनेगी SOP

पैसे वापस मांगने पर नंबर किया बन्द
पीड़ित ने बताया की आरोपी पैसे देने के बाद और पैसों की मांग करने लगा. पीड़ित को जब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो उसने अपने पैंसे वापस मांगे. जिस पर उक्त व्यक्ति ने पैसे देने से मना कर दिया और अपना नम्बर बन्द कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें -  ****माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , जिले में संचालित विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान *****

आरोपियों को किया बिहार से अरेस्ट
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के निर्देश पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अर्जुन कुशवाहा निवासी बिहार, प्रकाश कुमार निवासी बिहार, अजय कुमार निवासी बिहार और अनुराग भारती निवासी बिहार के रूप में हुई है.

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999