यदि आपको जिंदगी से प्यार है तो नशे से दूर रहे, नशा जानलेवा होता है सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओ के सात दिवशीय शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को नशे की दुष्परिणामाें के बारे में बताया उन्हाेंने बच्चाें को नशा न करने की शपथ दिलाने के साथ परिजनों को भी जागरूक करने की अपील की। चौकी इंचार्ज ने कहा कि नशे में वाहन चलाने से बड़े-बड़े हादसे होते हैं। नशे से दूर रहेंगे तो हादसे भी कम होंगे।बुधवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के एन एस एस कैंप में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह का फोकस युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रहा। रोजमर्रा ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे है। पुलिस ऐसे बच्चों की काउंसिलिंग करा रही है, ताकि उनके जीवन को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
उप निरीक्षक सोमेंद्र ने कहा कि नशा जानलेवा होता है। नशा करने से करियर तो बर्बाद हो ही जाता है, स्वास्थ्य भी निरंतर गिरता जाता है। यदि उन्हें कोई नशा आदि देने की कोशिश करता है तो वे तत्काल अपने शिक्षक अथवा अभिभावक को बताएं। नशे की शुरुआत बीडी अथवा सिगरेट के एक कश से होती है। अपने साथियों पर भी नजर रखें कि कहीं वो गलत संगत में तो नहीं है। यदि कोई आसपास नशीला पदार्थ बेचता हुआ दिखे तो 112 नंबर पर इसकी शिकायत की जा सकती है। उप निरीक्षक ने नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के बारे में विस्तार से बताया।
छात्र छात्राओं ने नशा न करने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में पहुंचे यूनिवर्सिटी के निदेशक डा मनीष बिष्ट ने कहा कि नियमित रूप से बच्चाें को नशे के दुष्प्रभावाें के अलावा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है। पुलिस अधिकारियों के माध्यम आज भी बच्चाें को कई और लाभप्रद जानकारी मिली है, जिससे जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंत में बच्चाें ने नशा न करने और परिजनों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
यातायात नियमों पर दिखी जागरुकता
ग्राफिक एरा के छात्र छात्राएं यातायात नियमों के प्रति जागरूक नजर आए। पुलिस के सवालों का वो फटाफट जवाब देते रहे। सड़क पर चलते समय बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साइबर अपराधों को लेकर भी जागरूक किया गया सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में भी बताया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहाँ खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999