हल्द्वानी में घरेलू गैस के अवैध भण्डारण और काला बाज़ारी को रोकने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से वनभूलपुर क्षेत्र में गैस वितरण वाहनों को जांच हेतु रोका गया, तथा पाया गया कि चौधरी गैस सर्विस हल्द्वानी के वाहनों द्वारा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी कर गैस वितरण नही की जा रही है।
मौके पर ही 02 अज्ञात स्कूटी चालको को 05 घरेलू गैस सिलेंडर के साथ रोके जाने पर वह सिलेंडर छोड़ कर बिना नाम पता बताये भाग खड़े हुए। मौके पर वनभूलपुरा पुलिस ने एक स्कूटी को सीज़ किया। प्रबंधक चौधरी गैस को मौके पर बुला कर वाहनों द्वारा होम डिलीवरी न किये जाने पर कठोर चेतावनी दी गई।
पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी को संबंधित का स्पस्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिए गए। मौके से प्राप्त सिलेंडर सीज किये गए और स्कूटी पुलिस वनभूलपुरा को सुपुर्द की गई। जांच दल में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, मनीष उप्रेती पूर्ति लिपिक शामिल रहे।