खटीमा। किलपुरा रेंज में अंतर्गत श्रीपुर विचवा में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली को सागौन के 11 गिल्टों के साथ पकड़ लिया तथा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर अवैध पातन एवं खनन रोकथाम के लिए वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल द्वारा गठित टीम ने मंगलवार की तडक़े गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना दी कि किलपूरा रेंज के जंगल से ट्रैक्टर-ट्राली में सागौन काटकर लाया जा रहा है।
सूचना पर वन विभाग की गश्ती टीम ने श्रीपुर विचवा मार्ग पर आबादी किनारे एक ट्राली खड़ी मिली। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें सागौन के 11 गिल्टे बरामद हुए। मौके पर केवल ट्राली मिली तथा ट्रैक्टर गायब था। जिसे वन विभाग की टीम ने दूसरे वाहन से खिंचवा कर खटीमा पौधालय में सुरक्षित रखा गया है। रेंजर मनराल ने बताया कि वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।