IMA की पासिंग आउट परेड , भारतीय सेना को मिले 314 नए जांबाज अफसर

खबर शेयर करें -

। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार कर 344 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए। इनमें 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। परेड की सलामी सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर ली। वह शुक्रवार दोपहर को अकादमी पहुंच गए थे। बता दें, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को रिव्यूइंग आफिसर के तौर पर परेड में शामिल होना था, पर ठीक एक दिन पहले उनका आना टल गया।

यह भी पढ़ें -  मानसून की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक, मीटिंग में उपस्थित न होने पर यूएसनगर के ADM को किया तलब

पासिंग आउट परेड के दौरान तमाम गणमान्य लोग, विदेशी मेहमान, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व कैडेट के परिजन भी इस मौजूद रहे। अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड हुई। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट परेड ने अंतिम पगबाधा पार कर जैसे ही चेटवुड भवन में प्रवेश किया, तो 344 जेंटलमैन कैडेट को देश विदेश की सेना में बने अफसर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसमें 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। 30 युवा सैन्य अधिकारी ग्यारह मित्र देशों भूटान, मालद्वीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, सूडान, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, वियतनाम व उज्बेकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।

यह भी पढ़ें -  पड़ोस में रहने वाले साथी कर्मचारी के बेटे ने आपसी संबंधों को तार-तार करते हुए महिला को बना डाला हवस का शिकार


दस साल में यह पहली बार है जबकि अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं दिखा। अफगानिस्तान में तालिबान शासन लागू होने से ऐसा हुआ है। कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2843 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999