
उत्तराखंड के तीन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीनों जनपदों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 17 मार्च को चमोली, पिथौरागढ़ ओर बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वैज्ञानिकों की माने तो मौसम साफ होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.
26 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
बता दें राजधानी देहरादून में आज का तापमान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. जबकिन नैनीताल का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.