IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए अब बन रहा Plan-C, अब ऐसे बनेगा मार्ग

देहरादून में एक एक राज्य और छह ग्रामीण मार्ग बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून में एक राज्य और छह ग्रामीण मार्ग बंद है. जबकि उत्तरकाशी में एक राज्य और छह ग्रामीण मार्ग बाधित है. इसके अलावा पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर और 18 ग्रामीण मार्ग, नैनीताल में एक राज्य और छह ग्रामीण मार्ग बंद हैं। वहीं चमोली में 23 और टिहरी में नौ ग्रामीण मार्ग बंद हैं. बीआरओ की टीम बंद मार्गों को खोलने में जुटी हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999