उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -
mausam update

उत्तराखंड में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने सात जिलों के लिए ओलावृष्टि के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि सेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिले में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि अन्य जनपदों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  आज भारी वाहनों के लिए बंद रहेगी टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क

चारों धाम का तापमान

गंगोत्री धाम में गुरुवार को अधिकतम तापमान 0° सेल्सियस है. जबकि न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं यमुनोत्री धाम का अधिकतम तापमान -5° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -12° सेल्सियस है. केदारनाथ में अधिकतम तापमान -3° सेल्सियस सर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान -12° सेल्सियस है. जबकि बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान -2° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -10° सेल्सियस है. बता दें कड़ाके की ठंड से झरने जम गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999