
Uttarakhand Budget Session : विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. धामी सरकार आज सदन में बजट पेश करेगी. जिस पर आम से खास हर किसी व्यक्ति की निगाहें टिकी हुई है. बता दें वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर में 12:30 बजे बजट पेश करेंगे.
BJP विधायकों ने भी उठाया चिकित्सकों की कमी का मुद्दा
विपक्ष के साथ-साथ भाजपा विधायक भी इस बहस में शामिल हो गए. डोईवाला से भाजपा विधायक बृज भूषण गौरोला और अनिल नौटियाल ने भी डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया. गैरोला ने कहा कि जब अस्पताल को उपजिला चिकित्सा केंद्र घोषित किया गया है, बावजूद इसके वह पर्याप्त चिकिसक नहीं है. अनिल नौटियाल ने भी सिमली अस्पताल में चिकिसकों की कमी का मुद्दा उठाया.
स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा विपक्ष
स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से कांग्रेस विधायक हरीश धामी संतुष्ट नहीं नजर आए. हरीश धामी ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है. जिस पर डॉ धन सिंह रावत ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि अगले तीन साल में प्रदेश में शत-प्रतिशत स्पेसलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी.
सदन में गरमाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा
सदन में तीसरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा गर्मा गया. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी का मामला उठाया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि आखिर कब तक जनता को इस समस्या से राहत मिलेगी. धन सिंह रावत ने जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में 48 से 50 प्रतिशत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 1896 पद स्वीकृत है. जिनमें से 1182 डॉक्टर कार्यरत है. इसके अलावा 716 संविदा बांडधारी डॉक्टर सेवाएं दे रहे है.