उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

सितंबर की 11 तारीख है उत्तराखंड में मानसून की विदाई का समय आने वाला है ऐसे मे विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर अपना तेवर दिखाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर चंपावत उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जनपदों में ऑरेंज अलर्ट को लेकर के मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड - नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

,
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आज (बुधवार) हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग में बुधवार सुबह 9:00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तेरी चमोली पौड़ी बागेश्वर चंपावत उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है इस बीच मौसम विभाग ने Vikas Nagar : 59, Roorkee_ Amfu : 51, Asharori : 39.5, Nainital : 33, Mohakampur : 31, Kalsi : 23.5, Rishikesh : 22, Dehradun : 19.5, Bharsar : 18, Lansdown : 12.5, Sahastradhara_Iti : 11.5, Hatibharkala : 10.5, Koti : 9.5, Auli : 9.5, Rikhnikhal : 7, Badrinath : 7, Tapovan : 7, Chakrata : 6, Laksar : 5.5, Pandukeshwar : 5.5, Didihat : 5.5,
Jan Ki Chatti : 5, Harsil : 4.5, Dunda : 4.5, Mukhim : 4, Gangolihat : 4, Nainital : 4, Utt. Tech. Uni. : 3.5, Ucost : 3.5, Maldevta : 3.5, मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ-यहां सम्मोहित कर दो महिला वेटरिनरी कर्मियों से जेवर, मोबाइल व नकदी ठगी करने का मामला सामने,पड़े खबर


राजधानी देहरादून में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली। आलम यह रहा कि घंटे भर में 33 एमएम से अधिक बारिश हुई, जो सामान्य बारिश से 20 फीसदी अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश विकासनगर में 59 एमएम हुई। जबकि देहरादून शहर में 39.5, मोहकमपुर में 33.1 और करनपुर में 19.5 एमएम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें -  पराये मर्द के साथ बीवी को देख खोला पति का खून- पीट पीट कर कर दी हत्या


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में मानसून की विदाई की आधिकारिक तिथि 15 सितंबर है। इससे पहले प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 14 सितंबर एक संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्कता के साथ रहने की जरूरत है। जबकि आवश्यक न हो, तो यात्रा करने से भी बचे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999