भारी से भारी बारिश की IMD चेतावनी इन जिलों में , रखें सावधानी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमानः उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम के तेवर बने हुए हैं। आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का सिलसिला बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल सहित प्रदेश के विभित्र क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई सबसे अधिक भीमताल में 43 मिमी, नैनीताल में 39 मिमी, चौखुटिया में 27 मिमी, नरेंद्र नगर में 25 मिमी, शामा में 16 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को प्रदेश के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है वहीं, तीन जिलों में भारी से भी बहुत भारी बारिश को लेकर अंऑरेंज जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 22 अगस्त शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, बंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आकासीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के तीब से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  कंचन नेगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया राज्य का मान

25 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक व वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में मानसून की एक्टिविटी तेज होने से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विशेषकर पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षों के तीव्र से अति तीच दौर होने की संभावना है। जिसको लेकर 22 से 25 अगस्त तक अंरिंज और बलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें -  विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने लगाया सीता अशोक का पौधा

उत्तरकाशी में बारिश से तबाही

उत्तरकाशी के स्थानाचट्टी में यमुना नदी पर झील बनने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। खासकर खरादी करने और जल विद्युत परियोजना को झील के अचानक टूटने से भारी नुकसान की आशंका है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

उत्तरकाशी में बड़कोट तहसील के स्थानाचट्टी कस्बे में यमुना नदी पर बड़ी अस्थाई झील बन गई है। इसमें स्यानाचट्टी कस्बे के एक बड़े भाग में बने चर, होटल और स्कूल डूब गए हैं। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तमाम घर और होटल खाली करा दिए हैं। साथ ही लोगों के लिए क्षेत्र से दूर रहने की सलाह जारी की गई है। एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। झील से पानी की निकासी को एनडीआरएफ की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -  यहां शेरवानी खरीदने के लिए निकला दूल्हा हुआ गायब

तापमान की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आज शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्लिोपस गिरावट के साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999