नक्शा पास कराने के लिए चक्कर काटने का खेल हुआ खत्म, 15 दिन में विभाग ने नहीं दी एनओसी खुद पास होगा नक्शा

खबर शेयर करें -

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर भवन निर्माण के नक्शे को पास कराने को लेकर सरकार ने नया तरीका निकाला है।भवन निर्माण को लेकर नक्शे के आवेदन करने के बाद से आवेदन कर्ता को महीनों प्राधिकरण व स्थानीय कार्यालयों के दफ्तरों में चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के इस निजाम का तोड़ निकाला गया है। जल्द कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा।दरअसल अब तक आवेदन कर्ता द्वारा घर का नक्शा पास करने के लिए आवेदन किए जाने के बाद संबंधित प्राधिकरण विभागों को एनओसी के लिए पत्र लिखा करता है अगर बिजली विभाग की लाइन के पास आपका आवास है तो बिजली विभाग की एनओसी के लिए पत्र लिखा जाएगा यदि जंगल के किनारे है तो फॉरेस्ट विभाग से एनओसी ली जाएगी और यहीं से शुरू होता है आवेदन कर्ता के चक्कर पर चक्कर काटने का खेल।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी के निर्देशों पर ट्रान्सपोर्ट नगर हल्द्वानी मे विकास कार्य धरातल पर उतरे

जबकि सरकार ने 15 दिन के भीतर एनओसी दिए जाने के नियम बनाए हैं लेकिन इस प्रक्रिया को महीनों लग जाते हैं और कई विभाग फाइलों को दबाए रहते हैं।भवन निर्माण के नक्शे को पास कराने के लिए परेशान होने वाले आवेदन कर्ता के लिए अब राहत की खबर यह है कि किसी भी विभाग ने नक्शे से संबंधित एनओसी 15 दिन के भीतर नहीं दी तो उस विभाग की सहमति मानते हुए डीम्ड नक्शा मंजूर किया जाएगा। जिससे कि आवेदन कर्ता को परेशानी ना हो।ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत भवन निर्माण एनओसी के लिए 15 दिन और व्यवसायिक निर्माण में एनओसी के लिए 30 दिन का समय दिया गया है लेकिन जल्द विभाग इस सुविधा को लागू कराने के लिए मसौदा तैयार कर कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखने जा रहा है उसके बाद यह व्यवस्था लागू होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999