साढ़े 4 साल में भाजपा पूरे वादे करने में हुई विफल साबित- नेता प्रतिपक्ष

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के नेताओ का दल बदलने का सिलसिला जारी है। बीके दिन यशपाल आर्य और उनके बेटे ने कांग्रेस ज्वॉइन कर सबको हिला दिया। तो वहीं अब कांग्रेस इससे कॉफिडेंस में आ गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करना शुरु कर दिया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने तो सीधे सीएम पर वार किया।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा अपने वादों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर वार करते हुए सीएम को सबसे कमजोर खिलाड़ी करार दिया और साथ ही सीएम को नाइट वाचमैन बताया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार महाकुंभ 2021 का आखिरी शाही स्नान

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सत्र के दौरान कांग्रेस ने ज्वलंत मुद्दों को उठाया। साढ़े चार साल के कार्यकाल में बीजेपी अपने वादों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उन्होंने नाइट वाचमैन बताया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सीएम धामी सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं। 100 दिन में लोकायुक्त लाने का दावा किया गया था, लेकिन सरकार उसको पूरा करने में विफल साबित हो रही है।
आगे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया। बीजेपी सरकार ने जनता पर दोहरी मार डालने का काम किया है। भू-कानून पर सरकार अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं ले पाए। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में भाजपा जाएगी, कांग्रेस आएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999