जनपद बागेश्वर में युवा कल्याण, शिक्षा तथा खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल महाकुम्भ, 2021 का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उल्लेखनीय है कि छ: दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ, 2021 के अंतर्गत अण्डर-14,17 एवं अण्डर-21 बालक/बालिकाओं की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में ब्लॉक स्तर के सफल प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा इस महाकुम्भ में जनपद स्तर पर सफल होने वाले प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर आयोजन होने वाले खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग किया जायेगा।
खेल महाकुम्भ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 100, 400, 800, 1500 मीटर की दौड, लंबी व ऊंची कूद, चक्का, गोला व भाला फेंक, 4×100 मीटर रिले, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, टेविल टेनिस तथा बॉक्ंिसग आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के शुभारंभ के अवसर पर विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने कहा कि जनपद बागेश्वर खेल के क्षेत्र में निरंतर रूप से प्रगति कर रहा है, यही कारण है कि जनपद के कर्इ युवा प्रतिभागिओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का होला मनवााया जा रहा है। उन्होने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा खेल के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा एवं उर्ज्ाावान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद खेल के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ रहा है। साथ ही उन्होंने आशा भी व्यक्त की कि आगामी जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन खोली में बनाये जाने वाले नवीन स्टेडियम में किया जायेगा। उन्होने जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाले तीनों विकास खंड के प्रतिभागियों को खेल महाकुम्भ की बधार्इ देते हुए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करने को भी कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखारने, तरासने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए युवा कल्याण, शिक्षा तथा खेल विभाग द्वारा ब्लॉक खंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर उसमें सफल रहें प्रतिभागियों को आज जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा इसमें सफल प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेल महाकुम्भ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में सफल रहें प्रतिभागियों केा अपनी शुभकामनायें देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से उन्होने जिला स्तर पर प्रदर्शन किया है, वही तर्ज पर प्रदेश स्तर पर करते हुए जनपद एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि इस खेल महाकुम्भ का मुख्य उद्देश्य है, कि जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें उचित मंच व स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि वह अपनी खेल प्रतिभाओं का अच्छी तरह से प्रदर्शन कर सके, तथा खेल के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल कर सके। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड बालक वर्ग में हितेश सिंह विकास खंड कपकोट प्रथम, नीरज शाह गरूड द्वितीय, अभिशेक वर्मा बागेश्वर तृतीय, चार सौ मीटर दौड में हितेश गढिया कपकोट प्रथम, वैभव बिष्ट गरूड द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, आठ सौ मीटर दौड में राजा अस्वाल बागेश्वर प्रथम, मनोज गढिया कपकोट द्वितीय, हेम सिंह रावल तृतीय, तथा पन्द्रह सौ मीटर दौड में अशोक कुमार बागेश्वर प्रथम, मनोज गढिया कपकोट द्वितीय तथा गोकुल सिंह गरूड तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, गणेश सिंह धपोला सहित तीनों विकास खंडो से आये खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।