बहन से झगड़ने पर साले ने की जीजा की हत्या, गिड़गिड़ाने पर भी नहीं पसीजा आरोपित का दिल

खबर शेयर करें -

रोहिणी सेक्टर तीन इलाके में सोमवार को बहन की शिकायत पर घर में घुसकर युवक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की लात-घूसों व डंडे से जमकर पिटाई की। पीड़ित जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपितों ने पीटना जारी रखा। पीड़ित के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया, जिसका बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी प्रेमिका के झगड़े में पति पहुंचा आत्महत्या करने

ये है पूरा मामला
सुरेश के स्वजन ने बताया कि करीब 17 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी पत्नी की बहन से सुरेश के छोटे भाई की शादी हुई है। स्वजन ने आरोप लगाया कि पहले सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से सुरेश की पत्नी का स्वभाव बदल गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के अवैध संबंध हो गए थे। इसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता था।

यह भी पढ़ें -  सुरंग से आ रही चटकने की आवाजें, मजदूरों में डर का माहौल, क्या सिलक्यारा टनल में मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा !

सोमवार को सुरेश ने पत्नी को किसी पुरुष के साथ पार्क में देख लिया था। वह जब घर आई तो सुरेश ने उससे इस संबंध में पूछताछ की जिसके बाद दोनो में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद सुरेश घर से बाहर चले गए। ज्योति ने सारी बात पास में ही रहने वाले भाई दीपक को बताई।

भाई बहन ने रची मारपीट की साजिश
इसके भाई ने बहन के साथ मिलकर सुरेश को सबक सिखाने की ठानी। दीपक दोस्तों को लेकर बहन के घर आकर छत पर छिप गया। रात को ज्योति ने सुरेश को फोन करके घर बुलाया। जैसे ही वह घर आए, पत्नी व उसकी बहन ने घर के बाहर का दरवाजा बंद कर दिया। तुरंत छत पर बैठे दीपक व उसके दोस्तों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वे बचकर बाहर निकले व पड़ोसियों के फोन से पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बारिश से तबाही: 250 घरों में घुसा पानी, मेयर ने रात में प्रभावित इलाकों का किया दौरा

इस घटना के बाद पुलिस सुरेश को अंबेडकर अस्पताल लेकर गई, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को वहां उनकी मौत हो गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999