बागेश्वर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लकडियाथल (छतीना) में नक्षत्र-वाटिका में रूदाक्ष पौध रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकरी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, अध्यक्ष वन पंचायत पूरन रावल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर के पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संकट में है इसके संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनायें तैयार की जाय, ताकि पर्यावरण को किसी प्रकार का कोर्इ नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि आज निरंतर प्रकृति से छेड-छाड हो रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना होगा तथा पुराने चाल-खाल एवं जल स्रोतो को पुर्नजीवित करने के लिए इस दिशा में सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाले पीढी को जल संकट का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होगे, इसके लिए अन्य विभागों को भी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नक्षत्र वाटिका का निर्माण बडे बेहतर ढंग से किया गया ह,ै जिसमें नक्षत्र के हिसाब से पौधो का रोपण किया गया हैं, तथा इसके देखभाल का कार्य एक ही माली द्वारा किया जा रहा हैं, जिनके द्वारा बेहतर ढंग से इस वाटिका में कार्य किया गया है, जो एक सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह वाटिका काण्डा रोड पर ही अवस्थित हैं। जिसमें कर्इ प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया हैं, तथा इस वाटिका को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जायेगा, जिससे कि इस वाटिका मे अधिक से अधिक पर्यटक आने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी हरीश खर्कवाल, सुरेन्द्र नेगी, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, रमेश प्रकाश पर्वतीय सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह द्वारा किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999