11 लाख रुपये की स्मैक की गई बरामद – रामपुर से बेचने लाया था स्मैक
अल्मोड़ा 7 फरवरी: मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब 11 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह स्मैक यहां स्कूली बच्चों को बेचने के लिए लाई जा रही थी। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम बेस तिराहे पर चेकिंग अभियान पर थी। चेकिंग के दौरान हल्द्वानी मार्ग के पास एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी चेकिंग की तो उसके पास से 105.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। सीओ सिटी मातबर सिंह रावत ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़ा गया अभियुक्त नादिर खान (23) वर्ष पुत्र नाजिम खान, निवासी भट्टितोला वार्ड नंबर 10, थाना बिलासपुर, रामपुर उत्तर प्रदेश रामपुर में नावेद नाम के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर उसे स्कूली बच्चों को बेचने के लिए यहां ला रहा था। लेकिन वह अपने काले कारनामे में सफल हो पाता। इससे पहले वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। सीओ ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रामपुर निवासी 23 वर्षीय नादिर रामपुर से स्मैक लेकर प्राइवेट टैक्सियां बदल बदल कर अल्मोड़ा पहुंचा था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी, ओमप्रकाश, दिनेश नगरकोटी, मनमोहन, भूपेंद्र पाल, विजय आगरी आदि शामिल रहे।