बनबसा में खुलेगा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय सचिवालय जैसी मिलेंगी सेवाएं, गहतोड़ी के प्रयासों से होगा जनता की हर समस्या का समाधान

खबर शेयर करें -

आगामी चम्पावत सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले कुमाऊं वासियों के लिए अब बड़ी खुशखबरी की बात है, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयासों से चम्पावत के बनबसा में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खुलने जा रहा है, जिसकी सूचना खुद चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दी है। गहतोड़ी ने बताया की अब चम्पावत जिले के बनबसा स्थित चन्दनी गांव में मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय खुलने जा रहा है। जहाँ लोगों को अब देहरादून के सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। जिससे की अब आम जनता को अपने कार्यों के लिए राजधानी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा दीप पर्व - एलबीएस महाविद्यालय में ऐपण, रंगोली और दीपावली हाट स्टॉल प्रतियोगिता

वहीं अगर बनबसा में सीएम का कैंप कार्यालय खुलता है तो कुमाऊं के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर सहित कुमाऊँ के लोगों को छोटे- छोटे कामों के लिए देहरादून सचिवालय के चक्करों से मुक्ति मिल सकेगी। कैलाश गहतोड़ी ने बताया की मुख्यमंत्री का स्टॉफ और सचिवालय का स्टॉफ भी इस कैंप कार्यालय में मौजूद रहेंगे। चम्पावत से देहरादून की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है कुमाऊँ के लोगों को अपने किसी भी काम के सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके देहरादून जाना पड़ता है। जिससे समय के साथ साथ बड़ी मात्रा में पैसे का भी व्यय होता है.बनबसा में कैंप कार्यालय खुलने से स्थानिय लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिससे पैसा और समय दोनों बचेगा आपको बता दें की सीएम की जल्द चम्पावत से उप चुनाव लड़ना है इससे पहले चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह बड़ी बात कही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999