

साइबर ठगों ने बिंदुखत्ता के सुभाष नगर निवासी नारायण दत्त के फोन से कॉल फॉरवर्ड कर एचडीएफसी बैंक के खाते से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि यह घटना चार अगस्त की है। उसके फोन पर एचडीएफसी बैंक से एसएमएस आया कि उसकी पांच लाख रुपये की एफडी के पैसे उसके चालू खाते में आ गए है। इसके बाद दूसरा एसएमएस आया जिसमें पांच लाख रुपये किसी अन्य के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में ट्रांसफर हो गया है। इसके बाद ग्रामीण तत्काल बैंक पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके खाते से पांच लाख रुपये निकाले जा चुके है।
ग्रामीण के फोन पर फिक्स डिपोजिट के तोड़ने और ट्रांसफर के ओटीपी नहीं आए। जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर अनाधिकृत कॉल फॉरवर्डिंग सक्रिय कर दी थी। इससे ओटीपी और अन्य बैंकिंग वेरिफीकेशन कॉल्स और ओटीपी पीड़ित तक ना पहुंच पाए। जबकि पीड़ित नारायण दत्त का कहना था कि उन्होंने कभी भी कोई फॉरवर्ड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की थी। पीएमओ पोर्टल में शिकायत करने के बाद साइबर सेल ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।