भैंसियाछाना और सोमेश्वर में खतरे में बिजली के टावर – उफनाई नदियों के कारण कटाव से हो रहा नुकसान – दर्जनों गांवों में पैदा हो सकती है बिजली की दिक्कत

खबर शेयर करें -

 अल्मोड़ा 20 जून : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद उफनाई नदियों का कहर अभी कम नहीं हुआ है। भैंसियाछाना ब्लॉक के सेराघाट के पास बिजली के तीन टावर जैगन नदी द्वारा किए जा रहे कटाव की जद में हैं। जबकि मनान के सिगंलिया में भी सड़क कटान के कारण बिजली का एक टावर गिरने की हालत में है।                                

यह भी पढ़ें -  इस नदी किनारे बोरे में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद जिले की कोसी, रामगंगा, जैगन, सरयू, विनोद व अन्य छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं। भैंसियाछाना ब्लॉक से गुजरने वाले जैगन नदी पिछले दो दिनों में यहां जबर्दस्त भूकटाव किया है। जिस कारण सेराघाट क्षेत्र के पास लगे बिजली के तीन ट्रांसफार्मर युक्त टावर इस भूकटाव की जद में आ गए हैं। इन टावरों के नीचे की भूमि भूकटाव के बाद बिल्कुल खोखली हो गई है और टावर कभी भी भरभराकर गिर सकते हैं। इसी तरह सोमेश्वर तहसील के मनान के सिलंगिया गांव में भी निर्माणाधीन सड़क के कटान के कारण बिजली का एक टावर खतरे की जद में है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर यह टावर किसी कारण गिर गए तो क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को ब्लैक आउट का सामना करना पड़ सकता है। जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा है कि बिजली विभाग व सड़क निर्माण का कार्य कर रही संस्थाओं के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999