चोपता में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी आमजन की समस्याएं, यथाशीघ्र निराकरण के लिए दिए निर्देश

खबर शेयर करें -




जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में आज विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चोपता और रुमसी गांवों में जनता दरबार और बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी आमजन की समस्याएं
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। चोपता में आयोजित शिविर में लगभग 150 जबकि रूमसी में 80 से अधिक समस्याएं दर्ज की गई। जिनको गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निराकरण हेतु रेखा आर्या ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  दून से महिला मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला मरीज व उसके पुत्र की मौत

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कोखंडी के प्रधान कमल लाल आगरी ने ग्राम सभा कोखंडी (तलगढ़) की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राजकीय इंटर काॅलेज चोपता की कमेटी द्वारा विद्यालय की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का अनुरोध किया गया।

ग्रामीणों ने की ये मांग
सदस्य जिला पंचायत सुनीता बर्त्वाल ने चोपता में स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने की मांग की। भाजपा के जिलामंत्री गंभीर सिंह बिष्ट ने सतेराखाल क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया। महड़ मल्ला निवासी अषाड़ी देवी व जग्गी कांडई के पुष्कर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट।।।

लोदला गांव के गजेंद्र लाल ने विकलांग पुत्र को आर्थिक सहायता व पेंशन दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। नारी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की बात कही। स्यूपुरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति जिला कार्यालय एवं विकास भवन परिसर में लगाए जाने तथा स्वांरी ग्वांस गांव निवासी संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की।

अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण के लिए दिए निर्देश
मंत्री रेखा आर्या ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में कैबिनेट मंत्री, विधायक और सचिव स्तर के अधिकारी पूरे प्रदेश में जनता की समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों हेतु काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  27 फरवरी को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर

चारधाम यात्रा और विशेष रूप से केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस शिवर में को भी शिकायत मिली हैं अगली बार ये वापस न आएं इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999