संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप

खबर शेयर करें -

दिनेशपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी पर मौके पर सीओ सिटी निहारिका तोमर पंतनगर के कोतवाल मनोज राठौरी पहुंची और दिनेशपुर थाने के पुलिस के साथ मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  आईटीआई से मंडी चौक तक भयंकर ट्रैफिक जाम, पुलिस गायब लोग हुए परेशान


दिनेशपुर के मोतीपुर वार्ड नंबर 2 का में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 के माध्यम से दिनेशपुर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी और सास पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और मृतक की पत्नी पर भड़क गए। जिसके बाद हालात को देखते हुए रुद्रपुर सीओ निहारिका तोमर मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत मैं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर समस्याओं का त्वरित करें निराकरण__ __ जिलाधिकारी

ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप
रुद्रपुर सीओ निहारिका तोमर ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। फिलहाल ग्रामीणों के आरोप के बाद पुलिस पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी व सास को दिनेशपुर थाने ले गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999