गायत्री कॉलोनी जग्गीबंगर हल्दूचौड़ में निःशुल्क स्वास्थ कैम्प लगाया

खबर शेयर करें -

दवा लेने आये थे दुआ देकर गए।
हल्दूचौड़। एन्युजेआई(उत्तराखंड) के कुमाऊँ मंडल उपाध्यक्ष व सुप्रसिद्ध बुबू मार्बल के एमडी व प्रमुख समाजसेवी राजेन्द्र सिंह अधिकारी के नए प्रतिष्ठान बुबू पैथोलॉजी लैब के द्वारा गायत्री कॉलोनी जग्गीबंगर हल्दूचौड़ में निःशुल्क स्वास्थ कैम्प लगाया गया। जिसमे 300 लोगो ने लाभ लिया। इस दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉक्टर एचपी पटेल(एमबीबीएस) ने मरीजो को चिकित्सा परामर्श व

दवाइयां देते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग मे भागमभाग जिंदगी से इंसान की दिनचर्चा में काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे ब्लड शुगर, केलिस्ट्रोल, उच्च रक्तचाप, पेट की समस्या, गैस व हार्ट की बीमारियां हो रही है, इसके लिए अपनी दिनचर्या को संतुलित करना होगा, अपना खान-पान सही करना होगा, समय से खाना व समय से सोना व उठना होगा। इस दौरान ईसीजी, केलोस्ट्रोल, शुगर, यूरिक एसिड, बीपी, थायरॉयड, आंखों की जांच सहित तमाम जांचे निःशुल्क की गई।
बुबू पैथोलॉजी लैब के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी लैब द्वारा समय समय इसी तरह के निःशुल्क कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जांच के लिए होम सर्विस भी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का व जिला पंचायत कमलेश चंदोला ने भी चिकित्सा कैम्प में स्वास्थ्य लाभ लिया।
यहां बुबु पैथोलॉजी लैब के धर्म सिंह अधिकारी, मनोहर सिंह बोरा, दीपक कुमार, मनीषा कोली, नीमा मेर, प्रमोद कुमार, पंकज जोशी ने सहयोग किया।
आयोजन से शिविर में आने वाले लोग काफी खुश दिखे उन्होने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए बूबू पैथोलॉजी लैब का आभार जताया और कहा कि यह बेहतर पहल है इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
यहां पत्रकार व रिम्पी बिष्ट ने विशेष भूमिका निभाई, जबकि अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीप रोहित बिष्ट ने की।
इस अवसर पर जयपुर खीमा ग्राम प्रधान सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीमा सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान चंदू पन्त, भाजपा हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, महामंत्री रोहित बिष्ट, भैरव दत्त खोलिया, सोनू चंदोला, अभिषेक शर्मा, बहादुर सिंह करायत, गोपाल जोशी, सोनू पांडे, मनोज फर्त्याल, अशोक अधिकारी, गणेश दत्त कांडपाल, विक्रम पोखरिया, सुरेश जोशी, सेकोड़ो क्षेत्रवासी सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भाजपा ने 19 सांगठनिक जिलाध्यक्ष घोषित किए

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999