हल्द्वानी में आपस में भिड़े छात्र, एक-दूसरे का फोड़ा सिर, जमकर बरसाए पत्थर

खबर शेयर करें -

प्रदेशभर में छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। लेकिन इस दौरान कई जगहों से छात्रों द्वारा अराजकता की खबर सामने आ रही है। कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए।

.
हल्द्वानी में आपस में भिड़े छात्र, एक-दूसरे का फोड़ा सिर
छात्र संघ चुनाव के दौरान कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान कई को चोट लग गई। पुलिस भी छात्रों के पीछे भागती नजर आई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- डॉक्टर से जुड़ी अच्छी खबर! पढ़िए

छात्रसंघ चुनाव में छात्र उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कॉलेज परिसर के आसपास प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद उसके एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन में कॉलेज के बाहर छात्र नेता और एबीवीपी के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी चार महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से गायब गुमशुदगी दर्ज

कॉलेज के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

.
कॉलेज के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। बावजूद इसके छात्रसंघ चुनाव में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धारा 144 के नियमों को भी तक में रखा जा रहा है। बता दें कि शाम चार बजे तक नजीते घोषित कर दिए जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999