हल्द्वानी कोतवाली प्रदेश में अब्बल, हरेंद्र चौधरी कोतवाली इंस्पेक्टर 15 अगस्त को किए जाएगा सम्मानित- पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें -

,

,हल्द्वानी-
पूरे प्रदेश में अच्छी पुलिसिंग की मिसाल कायम करते हुए हल्द्वानी कोतवाली थाना प्रदेश में अब्बल चुना गया है, संयुक्त निदेशालय भारत सरकार ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है ,वही 15 अगस्त को कोतवाली के इंस्पेक्टर को पुरस्कृत किया जाएगा,

बताते चलें कि निर्देशक एवं गोष्टी सचिव सूचना ब्यूरो भारत सरकार ने अप्रैल 2022 में नैनीताल जिले के सभी थानों की सूची मांगी थी, एकत्र हुई सूची के बाद संयुक्त निदेशालय ने हल्द्वानी कोतवाली को बेस्ट पुलिस स्टेशन ऑफ उत्तराखंड का खिताब देने के लिए चुना है,

यह भी पढ़ें -  यहां पुलिस ने दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

यह पुरस्कार पीड़ितों की सुनवाई, शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, पुराने केसों की प्रगति, लंबित मामलों के निस्तारण और साफ-सफाई आदि सभी मानकों पर हल्द्वानी थाना खरा उतरते हुए प्रदेश में पहले स्थान पर है,

पुलिस उप महा निरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी की ओर से जारी पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है, 15 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक हल्द्वानी कोतवाली इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे,
वहीं 2019 में भी हल्द्वानी थाने को प्रदेश में अव्वल स्थान मिला था,

यह भी पढ़ें -  नौ मार्च से शुरू होगा सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला, सभी व्यवस्थाओं को 15 दिन में पूरा करने के निर्देश

वही हल्द्वानी क्षेत्र में कोतवाली थाने के अव्वल आने पर एसएसपी नैनीताल ने कहा कि कोतवाली स्टाफ को ढेरों बधाई, यह पुरस्कार सभी के सामूहिक प्रयास से मिलता है ,अन्य थानों को भी बेहतर बनाने और पीड़ितों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की ओर पूरे प्रयास किए जाएंगे ,

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999