हल्द्वानी कोतवाली में बवाल : सूडान के युवक ने की पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी, देखे वीडियो वायरल

Ad
खबर शेयर करें -

haldwani police

हल्द्वानी के कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है युवक अचानक कोतवाली के भीतर घुसकर आक्रामक हो गया. देखते ही देखते युवक पुलिसकर्मियों से बदतमीजी पर उतर आया. किसी तरह पुलिस ने युवक को काबू कर हिरासत में लिया.

सूडान के युवक ने की पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी

घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूडान का रहने वाला यह युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक होकर घुस आया. जहां वह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. जिस वजह से पुलिसकर्मी जमीन पर जा गिरे.

यह भी पढ़ें -  Neeraj Chopra ने आर्मी में अपने पद से दिया इस्तीफा, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

स्थानीय युवक से हुई थी कहासुनी

बताया जा रहा है कि दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे. इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और वह सूडानी युवक कोतवाली आ धमका. जहां वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पुलिसकर्मियों ने युवक को बमुश्किल काबू में कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के लिए आज सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान, ऐसी है तैयारी

video link- https://youtube.com/shorts/af4D3ZOoFho?si=_9w66dUfrF3ILQW0

युवक को चेतावनी देकर छोड़ा

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया था. जांच में युवक के सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है. हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  गौधाम हल्दूचौड़ के गौ सेवकों द्वारा लाल कुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को क्षेत्र में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते गौशाला में टीन सेट निर्माण हेतु दिया ज्ञापन
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999