हल्द्वानी में बारिश का कहर आया सामने, गोला पुल हुआ ध्वस्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बारिश पिछले 2 दिनों से अपना कहर बरसा रही है और तमाम सड़कों ने तलाब की शुक्ल ले ली है तो वही पर्वतीय इलाकों में मलवा आने से सड़के बंद है। मैदानी क्षेत्रों के नाले उफान पर हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कई मार्गों को बंद कर दिया है। इसके अलावा रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक पहाड़ जाने से लोगों को रोका जा रहा है। पुलिस ने लोगों से घरों पर रहने की अपील है। हल्द्वानी गौलापुर उफान पर है और उसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। तेज बारिश के चलते गौलापुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है। पुलिस ने पुल को पूरी से बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग से बड़ी खबर , इन 22 अफसरों के हुए तबादले

गौलापुल के टूटने से चोरगलिया, सितारगंज और खटीमा से सम्पर्क टूटा गया है। लगातार हो रही है बारिश के वजह से पुल का बड़ा हिस्सा टूटा। गनीमत नही कि पुल पर हादसे के वक्त वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। पुल के एक हिस्से के टूटने के बाद मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह जिनके द्वारा मौका मुआयना कर इसकी सूचना शासन प्रशास न को प्रेषित की गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999