हल्द्वानी के बनभूलपुरा में चाकू दिखाकर लूट रहा था राहगीरों को, पुलिस ने पकड़ा

खबर शेयर करें -

किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम ना दे सके इसके लिए एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस 24×7 समय के लिए तैनात रहती है। और ऐसे संदिग्ध व्यक्ति जो आम जनमानस के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं उनके विरुद्ध हेतु श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। और इसी क्रम में बीती रात भी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस अपराधो की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त पर निकली हुई थी जिस दौरान पुलिस देर रात्रि एक व्यक्ति करण पुत्र लल्ला बाबू निवासी वार्ड नंबर 15 जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र करीब 20 वर्ष संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिला और जब उसकी संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। गश्ती पुलिस टीम द्वारा जिसे गिरफ्तार कर थाना बनभुलपुरा में उसके विरुद्ध एफ.आई.आर. न0- 82/23, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत पंजीकृत किया गया है। जिसे मा0 न्यायालय मे पेश किया गया। आपराधिक प्रवृत्ति का उपरोक्त व्यक्ति बनभूलपुरा क्षेत्र में छिपकर रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को चाकू दिखाकर नशे के सामान आदि के लिए अवैध वसूली कर रहा था कि जिसे गस्ती पुलिस दल द्वारा समय रहते पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम-
1- कानि0 497ना0 पु0 सुनील कुमार
2-कानि0 852 ना0 पु0 मुनेंद्र कुमार

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दोस्त ने ऑनलाईन व्यापार का सपना दिखाकर युवती से हड़पे 11 लाख

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999