हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शेर सिंह राणा की पार्टी-भाजपा सरकार पर दर्ज करवाएंगे मुकदमा-बाबा रामदेव की फैक्ट्री में लगाएंगे ताला…….

खबर शेयर करें -

रुड़की। राष्ट्रीय जनलोक पार्टी हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संगठन का मुद्दा मुख्य रूप से बेरोजगारी और स्थानीय उधोगों में स्थानीय लोगों को रोजगार देना रहेगा। वहीँ भाजपा सरकार पर मुकदमा दर्ज करवाने की बात पार्टी संयोजक ने कही।रुड़की के रामनगर चौक स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं पार्टी संयोजक शेर सिंह राणा ने कहा उन्होंने करीब ढाई वर्ष पूर्व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का गठन किया जिसके बाद 2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी खड़े किए जिन्हें 10 से 25 हजार वोट मिले। राणा ने दावा किया कि इन प्रत्याशियों ने भाजपा सरकार के दो केबिनेट मंत्रियों को हराने का काम किया।इसके साथ ही बिहार में 24 सीटों पर लड़ा जिसमें 7 से 8 सीटों पर तीसरे और चौथे नम्बर पर रहे। कहा कि ऊत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे ऊत्तरप्रदेश में शिवपाल यादव की पार्टी के साथ साथ गठबंधन हुआ है वहां जितनी सीट हिस्से में आएंगी उतनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जिसमें उनका मुद्दा बेरोजगारी रहेगा कहा कि उनकी मांग है कि 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग बेरोजगार हैं उनमें पोस्ट ग्रेजुएट को 15 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार
इंटरमीडिएट या उससे कम शिक्षित बेरोजगार को 5 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाए। कहा कि चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार जिले के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी लगवाएंगे।वरना बेरोजगारी भत्ता देंगे। कहा कि बेरोजगारी मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करेंगे जल्द ही जल्द ही विधानसभा घेराव या मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा।रोजगार न दिया तो फैक्ट्रियों में तालाबंदी करेंगे। कहा कि वर्तमान में हरिद्वार जिले की फैक्ट्रियों में केवल 17 से 18 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है यही हाल बाबा रामदेव की फैक्ट्रियों का है और सबसे पहले वहीं तालाबंदी होगी।शेर सिंह राणा ने कहा कि बेरोजगारी मुद्दे को लेकर 8 अगस्त को जब उनकी पार्टी के लोग ज्ञापन देने जा रहे थे तो सरकार ने उनके खिलाफ भीड़ एकत्र करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया। कहा कि उनके आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि जबकि भाजपा सरकार का प्रतिदिन हजारों लोगों का कार्यक्रम होता है जिनके ऊपर कार्रवाई नही होती। हाल ही में खानपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ जिसमे एक हजार से ज्यादा लोग थे वहीं जनआशीर्वाद यात्रा निकाली गई जिसमें लोग इकट्ठे हुए। कहा कि उत्तराखंड सरकार दोहरे नियम अपनाकर कार्य कर रही है राष्ट्रीय जनलोक पार्टी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हुई घटना में घायल महिला पुलिस कार्मिकों व नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राज्य महिला आयोग सुरक्षा के सदैव तत्पर है। कुसुम कण्डपाल

फूलन देवी के साथ न जोड़े नाम….
शेर सिंह राणा ने कहा कि वह अब राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के संयोजक हैं फूलन देवी हत्याकांड से उनका नाम न जोड़ा जाए तो ठीक रहेगा। कहा कि
फूलन देवी की छोटी बहन मुन्नी देवी उनकी पार्टी की सदस्य हैं और मिलकर कार्य कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999