जसपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

खबर शेयर करें -

जसपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने जहर देकर महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है सरिता देवी 36 वर्ष निवासी गांव अटारीयोवाला थाना रेहड जिला बिजनौर यूपी की शादी 17 वर्ष पूर्व वीरपुरी गांव निवासी कोमल सिंह से हुई थी बुधवार की सुबह को घरेलू कलह को लेकर जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान मे जिला मुख्यालय नैनीताल,रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसील के न्यायालयों मे 11 दिसम्बर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया

काशीपुर जाते हुए रास्ते में महिला की मौत हो गई मृतका के भाई हेमराज सिंह ने अपने बहनोई पर उसकी बहन की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है हेमराज सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी किसी बात को लेकर उसकी बहन और बहनोई में विवाद हुआ था परिजनों ने समझौता कर मामले को शांत कर दिया था पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका ने अपने पीछे पुत्री खुशी 15 वर्ष पुत्र हर्ष 12 वर्ष छोड़ा है पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999