खटीमा में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई

खबर शेयर करें -

खटीमा:-किसान आंदोलन के समर्थन में खटीमा के सैकड़ों किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को सडक़ पर उतार कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर के विभिन्न मार्गो में रैली निकाली। किसानों की ट्रैक्टर रैली से नगर में जाम की स्थिति बनी रही। टै्रक्टर रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब की ओर रवाना हो गई।शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह व जसविंदर सिंह पप्पू के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर लेकर मंडी समिति परिसर में एकत्रित हुए। जहां भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो गणतंत्र दिवसर पर किसान इसी तरह अपने वाहनों का प्रदर्शन कर परेड निकालेंगे। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के नेताओं के आह्वान पर शनिवार को खटीमा के सैकड़ों किसान अपने कृषि वाहन, टै्र्रक्टर सहित सडक़ों पर उतरे और केद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान गुरप्रीत सिंह महल, दलजीत सिंह, मनमोहन सिंह, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, गुरवंत सिंह, करनैल सिंह, दानसिंह राणा, सुखराम मौर्य, रमेश राणा, अरविन्द कुमार, रमेश मौर्य, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एम्स में भर्ती, प्राइवेट वार्ड में चल रही जांच

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999