कुमाऊँ-यहां निवर्तमान महिला पार्षद ने युवक पर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करने का लगाया आरोप,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: जिला मुख्यालय निवासी एक महिला ने ट्रांजिट कैंप निवासी युवक पर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है.

रुद्रपुर नगर निगम की निवर्तमान पार्षद ने ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने बताया की उसका पति से विवाद हो गया था. वह अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थी.

यह भी पढ़ें -  ईडी मेरे घर पर रेड कर सकती है, मैं चाय बिस्किट के साथ स्वागत करूंगा, राहुल गांधी का बड़ा दावा

ढाई वर्ष पूर्व उसकी संजू दत्ता निवासी ट्रांजिट कैंप से मुलाकात हुई. इस दौरान उसने खुद को अविवाहित बता कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. जिसके बाद उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसकी तबीयत खराब होने लगी. जब उसने उसे शादी के लिए कहा तो आरोपी टालमटोली करने लगा. जिसके बाद उसने युवक के बारे में पता किया तो जानकारी में आया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें -  जंगल में बिजली के तारों से बंधा मिला लापता छात्र, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

जब उसने आरोपी से उसे धोखे में रखने की वजह पूछी तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर धमकी देने लगा. अब पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है.
ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया की महिला की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999