लालकुआं में हुए दंगल में नेपाल के लक्की थापा के साथ-साथ पंजाब के विक्की पहलवान ने जीते सर्वाधिक मुकाबले

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती (दंगल) के दूसरे दिन पंजाब के विक्की पहलवान ने नेपाल के लक्की थापा को हराया, दोनों पहलवानों का मुकाबला देखने सैकड़ो दर्शक जुटे रहे। मुकाबले के समापन पर जब जनता नहीं मानी तो पुनः दोनों का मुकाबला कराया गया जिसमें लक्की थापा ने पलटवार करते हुवे जीत हासिल की। कार्यक्रम का विधिवत समापन पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक अरविंद पांडे ने किया।
नगर में नमो दंगल समिति लालकुआं द्वारा आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन भी नेपाल के पहलवान लक्की थापा के सर्वाधिक समर्थक मैदान में दिखाई दिए, दूसरे दिन के महामुकाबले में धमाल मचाते हुए पंजाब और नेपाल के पहलवान सबसे अधिक छाए रहे, दोनों पहलवानों का मुकाबला कराने की दर्शक प्रारंभ से ही मांग कर रहे थे,


दूसरे दिन कुल 11 मुकाबले हुए, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया, सैकड़ो की संख्या में मौजूद दर्शकों को संभालने में कोतवाली पुलिस के पसीने छूट गए, वहीं उत्साहित प्रशंसकों ने जमकर शोर शराबा किया। पहला मुकाबला वकार पहलवान सहारनपुर और मोंटी पहलवान दिल्ली के बीच हुआ, जिसमें वकार ने जीत हासिल की, दूसरे मुकाबले में मथुरा के विश्वजीत पहलवान का मुकाबला गोपी पहलवान बनारस के साथ हुआ, दोनों के बीच 10 मिनट तक जबरदस्त टक्कर हुई, परंतु कोई फैसला नहीं हो सका, मामला बराबरी पर छूट गया। इसके बाद नेपाल के लक्की थापा का मुकाबला गंगापुर राजस्थान के कलुआ पहलवान से हुआ, जिसमें लक्की थापा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कलुआ पहलवान को शिकस्त दी, इसके बाद जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी का मुकाबला राजस्थान के मुन्ना टाइगर से हुआ, जिसमें रिजवान ने जीत हासिल की। महिला पहलवानों के मुकाबले में मन्नू पहलवान पंजाब और खुशी पहलवान कानपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, इसमें खुशी पहलवान ने जीत हासिल की, सहारनपुर के पहलवान वकार का दूसरा मुकाबला पंजाब के विक्की पहलवान से हुआ, जिसमें विक्की पहलवान ने शानदार करतब दिखाते हुए वकार को चित किया।
महिला पहलवानों में दिल्ली की राधिका और मध्य प्रदेश की संतोषी पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें राधिका ने जीत हासिल की। पंजाब के जग्गा पहलवान का मुकाबला दिल्ली के मोंटी पहलवान से हुआ, जिसमें जग्गा ने जीत हासिल की, तथा मथुरा के विश्वजीत और कानपुर के रवि पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ परंतु कोई भी पहलवान किसी से कम नहीं आंका गया, मुकाबला बराबरी पर छूटा।
अंतिम मुकाबला लक्की थापा नेपाल और विक्की पहलवान पंजाब के बीच हुआ, इस मुकाबले में लक्की थापा ने क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया, परंतु जीत विक्की पहलवान ने हासिल की, अचानक हुए इस उलटफेर से दर्शन नाखुश नजर आए और कार्यक्रम स्थल पर उमड़ आए, उन्होंने एक और मुकाबला उक्त दोनों के बीच कराने के लिए शोर शराबा शुरू कर दिया, इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे के अनुरोध पर आयोजक पहलवान चंद्रभान सिंह ने पुनः मुकाबला कराने को कहा इसके बाद हुए जबरदस्त मुकाबले में लक्की थापा ने पुनः विक्की पहलवान को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की, तथा उक्त दंगल कार्यक्रम का विधिवत समापन करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक अरविंद पांडे ने पहलवानों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि कुश्ती एवं दंगल होते रहने चाहिए, इन खेलों से जहां मनुष्य हिस्ट पुस्ट रहता है, वही इस तरह के कार्यक्रम लोगों का सर्वाधिक मनोरंजन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत कर दंगल के प्रदेश में बड़े कार्यक्रम करने का अनुरोध करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक नमो दंगल समिति के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह पहलवान ने उक्त कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्र वासियों का आभार जताया, वहीं देश विदेश से पहुंचे पहलवानों की भी जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, पूर्व चेयरमैन पवन कुमार चौहान, रतन कुमार गुप्ता, भोलाराम, विकास गुप्ता, मनोज कुमार और दुर्गेश शुक्ला सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्दूचौड़ में क्लीनिकों पर छापेमारी,किया चालान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999