महतगांव में गुलदार ने मवेशियों को बनाया शिकार – ग्रामीणों ने वन विभाग से की कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें -

 अल्मोड़ा ।  हवालबाग ब्लॉक के महतगांव में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को गुलदार दिन दहाड़े गांव में प्रवेश कर दिया और उसने दो मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनकर लोग घरों के अंदर ही दुबके रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।  

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कई संगठन आये आगे

                  महतगांव के सौरभ मेहता ने बताया कि गुलदार दो दिन पहले भी गांव में एक ग्रामीण की गौशाला में घुस गया था। जिसे ग्रामीणों ने वहीं बंद कर दिया। लेकिन वन विभाग के रेस्क्यू करने से पहले ही गुलदार दीवार तोड़कर वहां से भाग गया। सोमवार को गुलदार फिर गांव में धमक गया और उसने दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया। गुलदार दिन भर गांव के आसपास गुर्राता रहा। जिस कारण लोग खौफ में घरों के अंदर ही दुबके रहे। ग्रामीणों ने कहा है कि गुलदार पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है। लेकिन इसके बाद भी वन महकमा उसे पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999