

नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि आज विधानसभा रामनगर में 58, लालकुआं में 72, हल्द्वानी में 50, कालाढूंगी में 113, भीमताल में 90 और नैनीताल में 25 बुजुर्ग मतदाताओेंं ने पोस्टल बैलट से वोट दिया। वहीं विधानसभा रामनगर में 55, लालकुआं में 32, हल्द्वानी में 20, कालाढूंगी में 10, भीमताल में 48, और नैनीताल में 20 दिव्यांग मतदाताओ ने घर से पोस्टल बैलट से मत दिया।