
पाॅलीशीट निवासी अधिवक्ता संजय पांडे के पुत्र चैतन्य पांडे ने एनडीए में देश में चौथा स्थान प्राप्त किया। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा निर्मला काॅन्वेंट स्कूल, काठगोदाम से की और उसके बाद राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज देहरादून उत्तराखंड से इंटर तक शिक्षा ग्रहण की। प्रथम अटैंप्ट में ही एनडीए में चयन हो गया। जिसका श्रेय वो अपनी कठिन मेहनत और
अपने गुरुजन एवं अपने माता पिता को देते है। इन्होंने अपने चाचा और अपने ताऊजी से प्रेरणा लेकर इस क्षेत्र में जाने की सोची जो की पूर्व में
भारतीय नौसेना में कार्यरत है।