उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अनुपालन में तथा जिला जज एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार गॉधी जयंती के अवसर पर मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल तक प्रभात फेरी निकाली गई।

खबर शेयर करें -

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अनुपालन में तथा जिला जज एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार गॉधी जयंती के अवसर पर मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हल्द्वानी व बेतालघाट में भी प्रभात फेरी निकाली गई। गाँधी जयंती के अवसर पर रैली निकाल कर जनता में विधिक जागरूकता फैलाने तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया।
नैनीताल में प्रभातफेरी में सिविल जज इमरान मोहम्मद खान, पीएलवी मोहित कुमार, आशा, हल्द्वानी में पीएलबी दिनेश जोशीए उमा भंडारी व हरीश पांडे तथा बेतालघाट में गणेश चन्द्र, दरबार सिंह, भारतीय भंडारी व महेश चन्द्र ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें -  चाय पी रहे युवक का हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश, दोनों हाथों को लेकर हुए फरार

गाँधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार नैनीताल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिविल जज सीनियर डिवीज़न इमरान मोहम्मद खान द्वारा प्रतिभाग किया। गया। सिविल जज द्वारा बन्दियों की उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया तथा उनकी समस्या जानें गईं। सिविल जज द्वारा सभी ऐसे विचाराधीन बंदी जिनके पास अधिवक्ता नहीं है, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि माध्यम से निशुल्क अधिवक्ता दिलाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्राधिकरण को भेजने के लिए जेलर को निर्देशित किया।

,

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999