ऋषिकेश में किरायेदारों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, पुलिस ने वसूला सात लाख से अधिक का चालान

खबर शेयर करें -

देहरादून पुलिस ने आज ऋषिकेश क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर, चंद्रभागा क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का सत्यापन किया. किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों से पुलिस एक्ट में सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूला.


एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों के सत्यापन के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट शिफ्ट मामले पर भगतदा ने सीएम धामी को लिखा खत, छेड़ी गढ़वाल और कुमाऊं पर बहस

पुलिस ने वसूला 7 लाख से अधिक का चालान
अभियान के दौरान पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर, चंद्रभागा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर सात लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है. सत्यापन अभियान को लेकर एसएसपी ने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999