जंगल में पेड़ से लटका मिला वन विभाग के कर्मचारी का शव, मची सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

खबर शेयर करें -


देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर क्षेत्र के ओखला गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतक वन विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  1455 पदो को लेकर जल्द खुलेगा पोर्टल


घटना शुक्रवार की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय डोभाल ने शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारकर मृतक की शिनाख्त शुरू की। मृतक की पहचान गौरव डोभाल (28) पुत्र भरोसेलाल निवासी सरकारी जंगलात कालोनी किद्दूवाला के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में नहीं थम रहा वनाग्नि का कहर, शिशु निकेतन तक पहुंची आग, मची अफरा-तफरी

परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गौरव पिछले एक महीने से गुमशुदा चल रहा था। गौरव के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999