अफ्रीकी देश गिनी में हल्द्वानी के सौरभ सहित 16 भारतीयों से टूटा संपर्क, परिजनों ने जताई चिंता

खबर शेयर करें -



14 अगस्त से अफ्रीकी देश गिनी में फंसे उत्तराखंड के दो युवकों सहित 16 भारतीय अपनी रिहाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रिहाई की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में अब हल्द्वानी निवासी सौरभ स्वार सहित देहरादून निवासी कैप्टन अनुज मेहता से अब परिजनों का संपर्क टूट गया है, जिसके बाद अब परिजनों ने चिंता जाहिर की है।


रिहाई के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार
हल्द्वानी के गौलापार निवासी शीप में फंसे सौरभ स्वार सहित अन्य साथियों ने अपनी रिहाई के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी, गिनी में फंसे सभी भारतीयों ने वीडियो वायरल कर कहा था कि उनकी जल्द रिहाई की जाए नहीं तो अब उनको नाइजीरिया नेवी अपने हवाले लेने जा रही है और उन्होंने नाइजीरिया से खुद को खतरा बताया है। उनका कहना है कि गिनी नौसेना नाविकों को नाइजीरिया ले जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पंत विवि में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरना शुरू यूजी, पीजी व पीएचडी के लिए 15 मार्च से 30 अप्रैल एमटेक, व प्रायोजित छात्र एक अप्रैल से 15 मई तक भर सकते हैं फार्म


कैदी बनाने का है डर
गुरुवार से उत्तराखंड के गौलापार निवासी नाविक सौरभ का फोन रिसीव नहीं हो सका। जिसके कारण अब उनके परिजनों में भी डर और घबराहट है। सौरभ ने परिजनों को बताया था की गिनी में उन्हें और उनके साथियों को जहाज के अंदर कैद करके रखा गया है। गिनी नौसेना अब उन्हें नाइजेरिया के हवाले करने जा रही है जिससे खतरा बना हुआ है। बुधवार की रात 15 भारतीय नाविकों को गिनी नौसेना ने अपने वार शिप में शिफ्ट कर दिया था और नाइजीरिया चलने को कहा। सभी भारतीयों ने इंटरनेट मीडिया से शेयर की गई सभी पोस्टों को भी हटा दिया है। हल्द्वानी के गौलापार निवासी सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। सौरभ ने बताया था कि उनकी कंपनी का जहाज सभी देशों में जाता है और कच्चे तेल का ट्रांसपोर्टेशन करता है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए मौका


आठ अगस्त पहुंचे थे नाइजीरिया
आठ अगस्त को उनका जहाज 16 भारतीय सहित 26 नाविकों को लेकर कच्चा तेल भरने के लिए नाइजीरिया के एकेपीओ टर्मिनल पहुंचा था लेकिन तेल भरने से पहले नाइजीरिया के इशारे पर 14 अगस्त को अफ्रीकी देश गिनी की नौसेना ने उनके जहाज को कब्जे में ले लिया। नाइजीरिया ने शिप पर तेल चोरी का आरोप लगाया है। चार महीने बाद भी गिनी नौसेना ने उनको हिरासत में ले रखा है। सौरभ के परिजनों से अब उनका संपर्क नहीं हो रहा है ऐसे में परिवार वाले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सौरभ की रिहाई के लिए पत्र लिख चुके हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999