आंदोलनकारियों को आरक्षण मामले में प्रवर समिति की बैठक शुरू, पहली मीटिंग में नहीं पहुंचे थे विपक्ष के विधायक

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिए जाने का मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवर समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस से पहले सोमवार को विपक्ष के विधायकों के ना पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

आंदोलनकारियों को आरक्षण मामले में प्रवर समिति की बैठक शुरू
राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण मामले में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा बनाई गई प्रवर समिति की बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक में समति के सभी सदस्य मौजूद हैं। समिति के सदस्य विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, मोहम्मद शहजाद, भुवन कापड़ी बैठक में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने दो एडिशनल एसपी के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

सोमवार को नहीं पहुंचे थे विपक्ष के विधायक
बता दें कि प्रवर समिति की ये दूसरी बैठक है। दो दिन पहले सोमवार को प्रवर समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विपक्ष के विधायक नहीं पहुंचे थे। जिस कारण प्रवर समिति के अध्यक्ष संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक को स्थगित कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  निकाय चुनाव UPDATE, इन तारीख तक जारी हो सकती है अधिसूचना

विधानसभा सत्र में पेश किया गया था आरक्षण बिल
बता दें कि राज्य आंदोनलकारियों का आरक्षण बिल विधानसभा सत्र के दौरान पेश किया गया था। लेकिन कुछ संशोधन होने के चलते बिल को सर्वसम्मति से प्रवर समिति को भेज दिया गया था।

प्रवर समिति ने पिछली बैठक में इस विधेयक में आश्रितों की श्रेणी में तलाकशुदा और परित्यक्ता बेटियों को भी शामिल करने का सुझाव दिया था। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की भर्ती परीक्षाओं में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की बात भी कही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999