हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु बने साक्षी

खबर शेयर करें -

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। इसके साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बंद किए गए।

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। शुभ मुहूर्त में दोपहर डेढ़ बजे धाम के कपाट बंद किए गए। कपाटबंदी के पावन अवसर के करीब दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु साक्षी बने। इस दौरान पूरा वातावरण जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर होटल में किया दुराचार

लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी हुए बंद
हेमकुंड के साथ ही आज लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के पास ही हिंदुओं की आस्था का प्रतीक लक्ष्मण लोकपाल मंदिर स्थित है। जो कि विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित लक्ष्मण मंदिर है। लक्ष्मण लोकपाल मंदिर समुद्र तल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

यह भी पढ़ें -  लच्छीवाला नेचर पार्क में राज्य वन्यजीव सप्ताह 2022 का सीएम ने किया शुभारंभ

श्रद्धालुओं ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ
हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने से पहले मंगलवार शाम करीब छह बजे को धाम में बर्फबारी हुई। जिस से धाम में ठंड में इजाफा हो गया है। कपाट बंदी के साक्षी बनने के लिए हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999