जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के लीती निवासी 45 वर्षीय अधेड़ बकरियां लेकर जंगल गया हुआ था। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिससे बाद शव का पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खंड कपकोट रमेश सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी लीती भेड़ बकरियों के साथ जंगल गए हुए थे। देर शाम तक रमेश के घर न लौटने पर परिजन चिंता में आ गए। जिसके बाद परिजन गांव के अन्य लोगों के साथ उनकी खोज में जंगल गए। जहां रमेश का पहाड़ी के पास खाई में मृत हालत में मिले। जिससे बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। बुधवार को शव का पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस पर भारी धामी सरकार का फ्लोर मैनेजमेंट


मृतक के शरीर में दिखाई दे रहे जले के निशान से प्रतीत हो रहा है कि उनकी मृत्यु आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। हालाकि मृतक के मौत का असली कारण पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि रमेश का बकरियों का व्यापार था। जिससे उसका घर का पूरा खर्चा चलता था। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement