असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, पुलिस ने 354 में मुकदमा किया दर्ज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर के असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगने के चलते उप निदेशक उच्च शिक्षा ने आरोपी प्राध्यापक को द्वाराहाट पीजी कालेज से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं छात्रसंघ आरोपी प्राध्यापक को बर्खाश्त करने की मांग पर अड़ा है।

शुक्रवार को भी घटना को लेकर विभिन्न संगठनों का आक्रोश सड़कों पर उतरा। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आरोपित राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर का पुतला फूंककर प्रदर्शन करने के साथ ही प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक की शिकायत बीते 15 सितंबर को एक छात्रा ने की। छात्रा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। पूर्व के भी कई तथ्य उजागर हुए हैं। कई छात्राओं को प्राध्यापक असाइमेंट जमा करने के लिए अकेले में बुलाते थे। उनसे छेड़छाड़ करते थे। बदनामी और अन्य कारणों से छात्राएं जुल्म सह जाती थीं। उन्होंने ऐसे प्राध्यापक को तत्काल बर्खाश्त करने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  जनपद बागेश्वर में टीका उत्सव मनाने की तैयारी


उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. आरएस भाकुनी ने कहा कि महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ समिति की आंख्या और छात्रा की शिकायत पर असिस्टेंट प्रोफसेर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट संबद्ध कर दिया गया है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपी प्राध्यापक के विरुद्ध धारा 354 में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है

Advertisement