पीजी कॉलेज मे स्वीप समिति की ओर से मतदान जागरूकता और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन छमुंड गांव तक किया

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 4 3 2024 को पीजी कॉलेज मे स्वीप समिति की ओर से मतदान जागरूकता और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन छमुंड गांव तक किया गया इस रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली पोस्ट ऑफिस चौराहे से होते हुए जिला अस्पताल से सीधे छमुंड गांव की ओर गई ।

इसमें घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मैं इस लोकतंत्र के उत्सव को अपना मत देकर सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस रैली मे ड़ाॅ सुशील कगड़ियाल, ड़ाॅ वी पी सेमवाल ड़ाॅ सत्येन्द्र ढौड़ियाल आदि उपस्थित थे।ग्राम छमुंड के मनोहर लाल डोभाल, भगवती प्रसाद डोभाल, प्रेमलता आदि उपस्थित रहे, छात्र -छात्राओं में आंचल, रंजना, कनिका नेगी, सुभाष, सुरभि,साक्षी, अनीश आदि शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रेखा आर्य ने धामी को नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की करी वकालत।