वारंटी को पकड़ने गये सिपाही के हाथ में दांत काट कर आरोपी को छुड़ाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मिली जानकारी के अनुसार धमोला के मझेड़ा गांव के ईसाई फार्म में रहने वाला मली रोशन मसीह के खिलाफ 2016 के आबकारी अधिनियम के एक मामले में वारंट जारी किया है। कल रात लगभग साढ़े दस बजे के आसपास कालढूंगी थाने में तैनात उप निरीक्षक हरजीत सिंह कांस्टेबल मिथुन कुमार के साथ वांरटी को पकड़ने के लिए धमोला जा रहे थे। रास्ते में उन्हें उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राणा व कांस्टेबल गुरजिंदर सिंह भी मिल गए जो सरकारी वाहन में रात्रि गश्त पर निकले थे। अब दोनों टीमें मिलकर वारंटी की तलाश में धमोला के लिए गई।
पुलिस टीम को वारंटी मली रोशन मसीह उर्फ मती अपने घर पर मौजूद मिला । कालाढूंगी थाने में उप निरीक्षक हरजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि उन्होंने मली रोशन मसीह को कोर्ट का वारंट दिखाया और गिरफ्तारी देते हुए साथ थाने चलने के लिए कहा। इस पर रोशन तुरन्त भागकर अपने घर के अन्दर छिप गया । इस पर पुलिस टीम ने घर में घुसकर उसे तलाशा और बाहर ले आये। इसी बीच स्व्यं को रोशन मसीह की पत्नी बता रही एक महिला व रोशन का भाई सन्नी वहां आ गए। आरोप है कि महिला ने पुलिस टीम से कहा कि तुम लोग मेरे पति को यहां से कैसे ले जाओगे। अपने पक्ष में पत्नी व भाई को आया देख रोशन मसीह भी आक्रामक हो गया। उसने पुलिस की पकड़ से छूटने के लिए के साथ गाली व धक्का मुक्की शुरू कर दी।
यही नहीं उसे देख उसकी पत्नी व भाई भी पुलिस के साथ हाथा पाई करने लगे। मौके पर शोर शराबा सुनकर कुछ अन्य व्यक्ति भी आ गये । आरोप है कि ये लोग भी पुलिस टीम को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। तभी एसआई हरजीत सिंह ने रोशन के पक्ष में भीड़ बढती देख कालाढूंगी थानाध्यक्ष को मोबाइल पर घटनाक्रम से अवगत कराया।
फिर क्या था लोग आक्रामक हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की तेज कर दी। वे लोग लाइट बंद करने के लिए भी एक दूसरे से कह रहे थे। सभी पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। अचानक किसी ने घर की बिजली बंद कर दी।
अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस पर टूट पड़े। इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने रोशन मसीह का हाथ पकड़े कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह राणा की बायीं कलाई पर दांत से काट लिया। और वह मौके का फायदा उठाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोका तो ग्रामीणों ने एसआई हरजीत व कास्टेबल मिथुन कुमार की वर्दी पकड़ कर उन्हें पीछे धक्का दिया और रोशन मसीह को मौके से भगा दिया।
तब तक थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने वहां उपस्थित लोगों से रोशन मसीह के बारे में पता किया लेकिन किसी ने भी उसके छिपने के ठिकाने के बारे में नहीं बताया। इसके बाद पुलिस टीम खाली हाथ मौके से लौट आई। थाने में पहुंच कर एसआई हरजीत सिंह ने रोशन मसीह व उसके भाई के खिलाफ आईपीसी की 186, 224,225, 332,353, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने फिलहाल रोशन व उसके भाई सन्नी के खिलाफ नामजद केस दायर किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्रेमिका के चक्कर में बीवी को जान से मारने का प्रयास, तमंचा नहीं चला तो घोटा गला,

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999