मातली कैंप कार्यालय में सीएम ने निपटाई फाइलें, रेस्क्यू पर बनाए हुए हैं नजर

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे को 13 दिन बीत गए हैं। लेकिन मजदूरों को बाहर निकालने में अभी भी कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। सीएम धामी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने शुक्रवार को मातली में स्थापित किए गए अस्थायी कैंप कार्यालय से ही सरकारी फाइलों का निपटारा किया।

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चमोली में हुई हृदय विदारक घटना के शिकार हुए लोगों की पुण्य आत्मा शांति के लिए यज्ञ हवन कर दी श्रद्धांजलि

.
मातली कैंप कार्यालय में सीएम ने निपटाई फाइलें
सीएम धामी उत्तरकाशी में चल रहे रेस्कयू की खुद वहीं रहकर निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्य ना रूकें इसके लिए उत्तरकाशी के मातली में अस्थायी कैंप कार्यालय बनाया गया है। जहां से सीएम धामी सारे काम निपटा रहे हैं। शुक्रवार को सीएम धामी ने मातली के कार्यालय से ही सरकारी फाइलों का निपटारा किया।

यह भी पढ़ें -  आप की प्रदेश महिला कार्यकारिणी घोषित -तिवारी, भंडारी और राधा बनी कार्यकारी अध्यक्ष

रेस्क्यू पर बनाए हुए हैं नजर

सीएम पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू कार्यों की खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि सीएम धामी बुधवार से मजदूरों की कुशलता के लिए मातली में ही डटे हैं। सीएम धामी बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी लगातार सीएम धामी से फोन पर जानकारी ले रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999