उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे को 13 दिन बीत गए हैं। लेकिन मजदूरों को बाहर निकालने में अभी भी कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। सीएम धामी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने शुक्रवार को मातली में स्थापित किए गए अस्थायी कैंप कार्यालय से ही सरकारी फाइलों का निपटारा किया।
.
मातली कैंप कार्यालय में सीएम ने निपटाई फाइलें
सीएम धामी उत्तरकाशी में चल रहे रेस्कयू की खुद वहीं रहकर निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्य ना रूकें इसके लिए उत्तरकाशी के मातली में अस्थायी कैंप कार्यालय बनाया गया है। जहां से सीएम धामी सारे काम निपटा रहे हैं। शुक्रवार को सीएम धामी ने मातली के कार्यालय से ही सरकारी फाइलों का निपटारा किया।
रेस्क्यू पर बनाए हुए हैं नजर
सीएम पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू कार्यों की खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि सीएम धामी बुधवार से मजदूरों की कुशलता के लिए मातली में ही डटे हैं। सीएम धामी बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी लगातार सीएम धामी से फोन पर जानकारी ले रहे हैं।