दिल्ली मे हुई बैठक में राहुल गांधी का सख्त संदेश, अब पार्टी विरोधी बयान पर होगी कार्रवाई, क्षेत्रीय संतुलन की भी उठी बात

खबर शेयर करें -

uttarakhand-congress-meeting-delhi-rahul-gandhi

नई दिल्ली के इंदिरा भवन में उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर एक बेहद अहम बैठक हुई। जिसमें प्रदेश की संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीति और आंतरिक मतभेदों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल(K.C. Venugopal ) ने की। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा(Kumari Selja), सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने BJP उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप
uttarakhand-congress-meeting-delhi

दिल्ली मे हुई बैठक में राहुल गांधी का सख्त संदेश

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं को साफ तौर पर चेतावनी दी कि अब पार्टी के बड़े नेताओं और पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

uttarakhand-congress meeting in delhi

अब पार्टी विरोधी बयान पर होगी कार्रवाई

राहुल गांधी ने साफ कहा कि सबको एकजुट होकर 2027 की तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि लड़ाई बीजेपी से है ना कि एक-दूसरे से। महिला अपराधों, बेरोजगारी और जनहित से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस को जनता के बीच दिखना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें
rahul gandhi

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का साफ बयान

सूत्रों की माने तो बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आलाकमान से स्पष्टता की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार उनके हटने की अटकलें पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं। अगर पार्टी कोई फैसला लेना चाहती है, तो जल्द ले ताकि 2027 की रणनीति बिना किसी असमंजस के बनाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के स्कूलों में लगेंगे Sanskrit sign board, होंगे ये बड़े बदलाव
uttarakhand-congress-meeting-delhi-rahul-gandhi

क्षेत्रीय संतुलन की मांग

तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरक सिंह रावत ने गढ़वाल-कुमाऊं क्षेत्रीय संतुलन का मुद्दा उठाया। दोनों नेताओं ने मांग की कि पदों और जिम्मेदारियों में दोनों क्षेत्रों को समान महत्व मिले। वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने भी कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वे और उनके समर्थक उसके साथ खड़े रहेंगे। हम सब एक हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999