बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये ये निर्देश

खबर शेयर करें -
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने के लिये निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम जिसमें स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता, वीडियों निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण सैल/लेखा टीम के अधिकारियों एवं कार्मिकों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार की उपस्थिति में उन्हें सौंपे गये दायित्वों के संबंध में जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया। 
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं परदर्शिता से संपादित करने के लिये उस पर व्यय होने वाले खर्चें पर कड़ी निगरानी रखी जानी आवश्यक है, जिसके लिये जिस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन कुशलता के साथ इमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये सभी टीमों के सदस्य अपने दलों से परिचय करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा की जा रही सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी आवश्यक है तथा उनके द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय की जा रही धनराशि एवं कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाय। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 में एक प्रत्याशी द्वारा 30 लाख 80 हजार तक की धनराशि निर्वाचन में व्यय करने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले रैली/कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी टीम द्वारा वीडियोग्राफी की जानी है जिसमें रैली की संख्या, वाहन, पोस्टर, बैनरों आदि की संख्या पर विशेष निगरानी रखी जानी है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी एवं शराब पर भी कड़ी निगरानी रखी जाय, यदि कोर्इ व्यक्ति ज्यादा नगदी चुनाव उपयोग हेतु ले जाया जा रहा है एवं उसके पास कोर्इ दस्तावेज/साक्ष प्रस्तुत नहीं करता है तो ऐसे लोगों की धनराशि जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब पर भी कड़ी निगरानी रखते हुये ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों पर एफआर्इआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारियों को दी गयी है वह अपने दायित्वों के संबंध में भली भॉति जानकारी प्राप्त कर लें तथा उन्हें दिये गये दायित्वों के संबंध में जो भी जानकारी दी जा रही है उस जानकारी को स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से ग्रहण करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये तथा अपनी शंका एवं समस्या का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही प्राप्त कर लें। 
इस अवसर पर नोडल अधिकारी व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन व्यय के संबंध में सभी अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी। 

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी सहित संबंधित टीमों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आपकी जेब मे लगा एक और झटका, इन ब्रांडों के महंगा किया दूध

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999